Tajinder Bagga alleged that COW Slaughter accused is close aide of Rahul Gandhi | | वनइंडिया हिंदी

2017-05-29 1

The brazen act was committed in front of a huge crowd in Kerala on Saturday during the 'Beef Fest' held by the Left and Congress in Kerala to protest against the Centre's ban.
BJP spokesperson Tajinder Bagga alleged that one of the accused is "close aide" of Rahul Gandhi. Bagga also released pictures of the Youth Congress member with the Congress leader.
केरल में यूथ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा बीच सड़क कथित तौर पर बछड़ा काटने के मामले से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना की कड़ी निंदा की है, हालांकि बीजेपी ने इस मुद्दे पर उनको घेरने की कोशिश की है। बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करके दावा किया है कि बछड़े को काटने में शामिल लोगों में एक कांग्रेसी लीडर भी है, जो राहुल गांधी का नजदीकी है।